Surprise Me!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin | 11 Mar | मुक्ता के खुलासे से तेजस्विनी हैरान! | गुम है किसी के प्यार में

2025-03-11 1,063 Dailymotion

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है! मुक्ता का खुलासा सुनकर तेजस्विनी हैरान रह जाती है, जब वह बताती है कि नील उससे शादी करना चाहता है। मुक्ता को यह सब बताने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन सच सामने आते ही तेजस्विनी को गहरा झटका लगता है। दूसरी तरफ, नील अपनी भावनाओं को लेकर मंजिरी के सामने दुख जाहिर करता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस खुलासे के बाद क्या नया मोड़ आएगा!